अनुबंध कर्मियों की पोल खोलो रैली 25 सितंबर को यूपी में
Advertisement
घाटशिला.अनुबंध कर्मचारी महासंघ का जिला महा सम्मेलन, बोले अमर क्षेत्री
अनुबंध कर्मियों की पोल खोलो रैली 25 सितंबर को यूपी में जिला महासम्मेलन में 16 संगठनों के अनुबंध कर्मियों ने लिया भाग घाटशिला : घाटशिला के प्लस टू मारवाड़ी हिंदी स्कूल में रविवार को अनुबंध कर्मचारी महासंघ के जिला महा सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता पंकज शुक्ला ने की. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश प्रवक्ता अमर […]
जिला महासम्मेलन में 16 संगठनों के अनुबंध कर्मियों ने लिया भाग
घाटशिला : घाटशिला के प्लस टू मारवाड़ी हिंदी स्कूल में रविवार को अनुबंध कर्मचारी महासंघ के जिला महा सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता पंकज शुक्ला ने की. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश प्रवक्ता अमर क्षेत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 25 सितंबर को झारखंड के अनुबंध कर्मियों की पोल खोलो रैली आयोजित होगी. रैली में सभी संगठनों के अनुबंध कर्मी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता उत्तरप्रदेश में कहते हैं कि झारखंड सरकार सभी अनुबंध कर्मियों की स्थायी नियुक्ति करने जा रही है, लेकिन झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार अनुबंध कर्मियों को हटाने की बात कर रही है. सभी अनुबंध कर्मियों को एक बैनर के नीचे आना पड़ेगा. अनुबंध कर्मियों को सरकार समायोजन नहीं करती है,
तो उनका जन आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि जिला महासम्मेलन में 16 संगठनों के अनुबंध कर्मी शामिल हुए हैं. जबतक सभी अनुबंध कर्मी एकजुटता नहीं दिखाते हैं, तबतक झारखंड सरकार उनकी बातें नहीं सुनेगी. महा सम्मेलन को सचिव सिंकू सिंह और बीआरपी/सीआरपी के विनय हलदर ने भी संबोधित किया. संचालन सुभाष चंद्र राणा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन खोगेंद्र भकत ने किया. मौके पर मृणाल गिरी, तरूण दंडपात, मनरेगा के अरूण गोराई, एनआरएचएम की रीता देवी, साजदा खातुन, सनातन पात्र, विश्वनाथ पाल, नसीमा बानो, केजीवीभी के संजय साव, पिनु सरकार, प्रेमानंद साह, भीम चरण हांसदा, निर्मल भकत, दीपक पति, प्रदीप झा मौजूद थे.
जिला सम्मेलन में बोलते प्रदेश प्रवक्ता. सम्मेलन में उपस्थित अनुबंध कर्मी.
अनुंबध कर्मचारी महासंघ की समन्वय समिति गठित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement