सीओ को ज्ञापन देते जिप सदस्य व अन्य.
Advertisement
हरिनिया : सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे माफिया
सीओ को ज्ञापन देते जिप सदस्य व अन्य. चाकुलिया : चाकुलिया की जमुआ पंचायत अंतर्गत हरिनिया गांव के लोगों ने शनिवार को ग्राम प्रधान कान्हुराम हांसदा के नेतृत्व में सीओ गणेश महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि हरिनिया गांव में भू-माफिया और बिचौलिए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. माफिया गांव […]
चाकुलिया : चाकुलिया की जमुआ पंचायत अंतर्गत हरिनिया गांव के लोगों ने शनिवार को ग्राम प्रधान कान्हुराम हांसदा के नेतृत्व में सीओ गणेश महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि हरिनिया गांव में भू-माफिया और बिचौलिए सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. माफिया गांव का कुछ रैयतदारों से प्लॉट खरीद कर प्लॉट से सटे झारखंड सरकार की खास प्लॉट, रास्ता और कृषि नाला आदि पर मिट्टी डाल कर अवैध कब्जा कर रहे हैं.
ग्रामीणों के विरोध करने पर माफिया झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. गांव के एक व्यक्ति ने चाकुलिया के एक उद्योगपति के साथ मिल कर कृषि नाला पर मिट्टी डाल कर समतल कर दिया है. उक्त नाला से हरिनिया और बुआंगडीह के लगभग 20-25 एकड़ भूमि पर सिंचाई होती थी.
उक्त नाला सरकारी जमीन, थाना नंबर 500, खाता नंबर 255, प्लॉट नंबर 76, 63, 65 और 73 था, जिस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. मौके पर 20 सूत्री के सदस्य सुनाराम हांसदा, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो उपस्थित थे. ज्ञापन में राम हांसदा, श्याम हांसदा, कान्हु हांसदा, फागु हांसदा, सूरज हांसदा, रूप चंद हांसदा, मंगल हांसदा, सुंदर सोरेन, सुंदर हांसदा, भीम हांसदा आदि के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement