एनएच चौड़ीकरण को लेकर वनाधिकार समिति की बैठक
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में एनएच 33 और एनएच 06 के चौड़ीकरण को लेकर ग्राम सभा से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद एनएच के विस्तारीकरण का काम होगा. उक्त मामले को अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक में आवश्यक कार्रवाई के बाद फाइल जिला में अग्रसारित करने की योजना बनायी गयी.
एसडीओ ने बताया कि बुधवार की बैठक में जिला परिषद सदस्य और विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया. उनकी देखरेख में बैठक की गयी, ताकि एनएच के विस्तारीकरण के मसले पर आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि घाटशिला प्रखंड के तीन गांव तामुकपाल, सुशनीजोबनी और कीताडीह में एनएच के विस्तारीकरण को लेकर ग्राम सभा से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुकी है. वहीं धालभूमगढ़ में सात, चाकुलिया में चार और बहरागोड़ा प्रखंड के 14 गांवों में एनएच 6 के विस्तारीकरण को लेकर ग्राम सभा से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुकी है.
बैठक में एसीएफ सुशील उरांव, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शंकर यादव, प्रशिक्षु सीओ डा नेहा अरोड़ा, बीडीओ अजय भगत, संदीप अनुराग टोपनो, जिप सदस्य राजू कर्मकार, गीता मुमरू, दांदू राम बेसरा, प्रमुख श्रुति देवगम, झानो मार्डी, भारती सिंह मुंडा, सुप्रीति सिंह, हाड़ी राम मुमरू, बंकू सबर समेत कई लोग उपस्थित थे.