चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों के 23 वृद्ध-वृद्धाओं के बीच गुरुवार को मुखिया मंजूला मुर्मू ने पेंशन प्रमाण पत्र वितरण किया. इनमें दानगी मांडी, गुरुचरण महतो, सुकलाल टुडू, दुर्गा चरण महतो, सरला मुर्मू, शंकु कर्मकार, सोमाय मुर्मू समेत 23 लाभुक शामिल हैं. मौके पर प्रभारी पंचायत सचिव दावा हांसदा, वार्ड सदस्य शंकर मांडी, सुशीला सोरेन, सुगी हेंब्रम, अंजना महतो, ग्राम प्रधान मदन मोहन दत्त, रोजगार सेवक शैलेंद्र गिरी आदि उपस्थित थे.
शौचालय निर्माण के लिए राज मिस्त्रियों को मिला प्रशिक्षण: मालकुंडी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज मिस्त्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. प्रशिक्षक निर्भय कुमार ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के बड़कोला और लखीपुरा गांव में 56 एपीएल परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर चित्तरंजन महतो, पृथ्वी नाथ मुर्मू, राधा नायक, लोसो मुर्मू, विजय सबर, चरण मुर्मू उपस्थित थे.