चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत अंतर्गत लुआग्राम गांव की सड़क बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गांव में पहुंचे विधायक कुणाल षाड़ंगी से की. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिल कर कई बार सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं हुई.
ग्रामीणों ने विधायक से उक्त सड़क निर्माण की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द विधायक निधि से उक्त सड़क का निर्माण हो सके. मौके पर ग्राम प्रधान तपन टुडू, जीतेन मुर्मू, मदन टुडू, जीतेन मुर्मू, बुधराम हांसदा, देवनाथ हांसदा, पंसस कल्पना माहली आदि उपस्थित थे.