घाटशिला : घाटशिला के एसडीओ संतोष कुमार गर्ग और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने बुधवार को लालडीह में प्रगति ट्रेडर्स में छापेमारी के दौरान एक दुकान के पास खड़ी महिलाओं से कंपनी के संबंध में जानकारी ली. एक महिला की शिकायत पर लालडीह के कई घरों की तलाशी ली गयी. एक महिला ने उन्हें जानकारी दी कि यहां के कई घरों में युवक और युवतियां ठहरे हैं. अगस्त से यहां युवक और युवतियां आ रहे हैं. वे यहां के कई घरों में क्लास करते हैं.
एक साथ इतने युवक और युवतियों को देख कर कई बार जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक और युवतियों ने उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी. एसडीओ को महिला ने एक दो तल्ला घर दिखाते हुए कहा कि उक्त घर में कक्षाएं चलती हैं. एसडीओ और एसडीपीओ उक्त घर में पहुंचे और घर मालिक से पूछताछ की. घर मालिक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही युवक और युवतियों को हटा दिया गया है.