बहरागोड़ा. मानुषमुरिया में नशामुक्ति के लिए निकली रैली
नशामुक्ति के लिए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने निकाली रैली
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए शनिवार को मध्य विद्यालय मैदान से विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली.
स्कूल मैदान से निकली रैली ने मानुषमुड़िया गांव का परिभ्रमण किया. रैली में शामिल विद्यार्थियों ने हाथों में नारे लिखित तख्तियां लिये मादक द्रव्य का सेवन छोड़े, नशा मुक्त होना है स्वस्थ्य जीवन जीना है, दारू भट्ठी बंद करो आदि नारा लगा रहे थे.रैली में मानुषमुरिया बालिका मवि, बालक मवि, मानुषमुरिया उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी शामिल थे.
रैली में मुखिया नुहा मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अंजना भोल, उप मुखिया तरूण दास, वार्ड सदस्य नुटन गिरी, बबलू गिरी, सनत भोल, शिक्षक सुनंद महापात्रा, छोटा भुजंग टुडू, नवनिता दास, मिनाक्षी मंडल, सपन मन्ना, सुब्रत दे, दिनेश महतो, कोची बंद, संजीव घोष समेत सहिया, सेविकाएं और सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.