बहरागोड़ा : सुवर्णरेखा परियोजना की बायीं मुख्य नहर के एचआर/सीआर से पानी के बहाव से ब्राह्मणकुंडी पंचायत में सैकड़ों बीघा धान रोपित खेत डूब गये हैं. इससे किसान चिंतित भी हैं. किसान सह बीस सूत्री के अध्यक्ष विभाष दास समेत अन्य किसानों ने कहा कि पानी से खेत डूब गये हैं. धान के पौधे कई दिनों से पानी में डूबे हैं.
धान के पौधे नष्ट होने लगे हैं. नहर से पानी का बहना जारी है. खेत डूबते जा रहे हैं. पानी तेजी से फैल रहा है. पानी बंद नहीं हुआ तो आसपास के इलाके में भी धान के खेत पानी से डूब जायेंगे. किसानों को भारी नुकसान होगा. विभाग के पदाधिकारी धान के खेत की बर्बादी का तमाशा देख रहे हैं. श्री दास ने कहा कि विभाग नहर से पानी बहना बंद करे. अगर पानी बंद नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करेंगे.