नि:शुल्क काम करने वाली सहियाओं को मानदेय देने की मांग
Advertisement
घाटशिला : धरने पर बैठीं सेविकाएं
नि:शुल्क काम करने वाली सहियाओं को मानदेय देने की मांग घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के पास बुधवार को प्रखंड की 203 स्वास्थ्य सहियाएं मानदेय की मांग पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी. इसकके पूर्व सहियाओं ने अस्पताल के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की. घाटशिला प्रखंड कमेटी की अध्यक्ष बानी दास, सचिव रिंकी नमाता […]
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के पास बुधवार को प्रखंड की 203 स्वास्थ्य सहियाएं मानदेय की मांग पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी. इसकके पूर्व सहियाओं ने अस्पताल के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की. घाटशिला प्रखंड कमेटी की अध्यक्ष बानी दास, सचिव रिंकी नमाता और भाषा शर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 से सहियाएं विभाग को नि:शुल्क में सेवाएं दे रही हैं. अब तो सरकार उन्हें मानदेय दे.
इसके अलावे पोषण सहिया की जगह पर स्वास्थ्य सहिया की नियुक्ति सुनिश्चित करे. सहियाओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्य गांव से लेकर शहर तक सहियाएं करती हैं. अस्पताल के पास धरना के दौरान सहियाओं ने नारेबाजी और सरकार से मानदेय देने की मांग की.
सहियाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती माताओं को रात में अस्पताल आने के बाद उन्हें समुचित साधन नहीं मिलता है. शौचालय और पानी की व्यवस्था अस्पताल में नहीं रहती है. इस मौके पर तुलसी मुर्मू, नमीता पाल, दिपाली सोरेन, गीता घोष, मालती टुडू, पुष्पा माझी, रूपाली सीट, पद्मावती सिंह समेत अन्य धरना पर बैठी थीं.
भाकपा ने किया समर्थन : धरना पर बैठी सहियाओं का भाकपा अंचल कमेटी के उत्पल विश्वास ने समर्थन किया है. उन्होंने सहियाओं की मांग को जायज ठहराते हुए हर संभव सहियाओं को सहयोग करने की अपील की. इधर, झारखंड जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के गोपीनाथ तिरिया भी पहुंचे.
किसानों को राहत देने के बजाय ऋण वसूली कर रही सरकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement