23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठी में बैठे युवकों को महिलाओं ने पीटा

शराब बंदी का करे रहे थे विरोध पांच संचालकों को भट्ठी बंद करने की दी चेतावनी गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई और पुतड़ू गांव में गुरुवार को नौ महिला समितियों के बैनर तले महिलाओं व ग्रामीणों ने शराब बंदी अभियान शुरू किया. महिलाओं ने जुलूस निकाल कर पांच शराब भट्ठियों के संचालकों को शुक्रवार से […]

शराब बंदी का करे रहे थे विरोध

पांच संचालकों को भट्ठी बंद करने की दी चेतावनी
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत दारीसाई और पुतड़ू गांव में गुरुवार को नौ महिला समितियों के बैनर तले महिलाओं व ग्रामीणों ने शराब बंदी अभियान शुरू किया. महिलाओं ने जुलूस निकाल कर पांच शराब भट्ठियों के संचालकों को शुक्रवार से भट्ठियां बंद करने की चेतावनी दी. महिलाओं ने कहा कि शुक्रवार को वें भट्ठियां तोड़ देंगी व शराब बहा जमीन पर बहा देंगी. इस दौरान पुतड़ू गांव के पास एक शराब भट्ठी में कुछ युवक शराब पी रहे थे. उक्त युवकों ने नशे की हालत में अभियान चला रही महिलाओं का विरोध किया. इसपर महिलाएं भड़क गयी और उक्त युवकों की धुनाई कर दी. महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ.
महिलाओं ने कहा कि शराब से समाज और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं. हर हाल में शराब बंदी को सफल बनायेंगे. अभियान में मां दुर्गा, विश्व कर्मा, लक्ष्मी , हरिकृष्ण, मिलन कुंज, राधा रानी महिला समिति से जुड़ी शांति महतो, सुशीला महतो, भाग्यवती महतो, तड़िता कर्मकार, पुष्पा महतो, मिनाक्षी महतो, दिपाली सिंह, इच्छा रानी सिंह, रीना रानी दास, रिता सिंह, चांदनी सिंह समेत अनेक महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें