घाटशिला : घाटशिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित लोक अदालत में 71 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं तीन लाख तीन हजार 56 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. लोक अदालत में एक बेंच का गठन किया गया था.
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बीके मिश्र की अदालत से मोटर वाहन दुर्घटना के एक मामले में राखा माइंस के गोपालपुर गांव निवासी समीर कुमार भकत को ओरिऐंटल इंश्योरेंस कंपनी ने दो लाख 60 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. श्री भकत को चेक अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसरूदीन ने प्रदान किया.
लोक अदालत में क्रिमिनल केस के रूप में 15 और भारत संचार निगम लिमिटेड के 55 मामलों का निष्पादन किया गया. भारत संचार निगम लिमिटेड के मामलों में विभाग को 90 हजार 600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. लोक अदालत में गठित बेंच में एसीजेएम मो नसरूदीन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-1 बीके मिश्र, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-2 शचिंद्र कुमार पांडेय, मुंसिफ सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ भगत शामिल थे. लोक अदालत में भारत संचार निगम लिमिटेड और कोर्ट के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.