33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधि मिलकर करें पंचायत का विकास : बीडीओ

माटियाबांधी पंचायत में जनता दरबार चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत भवन में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के समक्ष रखी. अधिकांश ग्रामीणों ने राशन कार्ड उपलब्ध कराने, अनाज वितरण कराने और पेंशन संबंधी समस्याएं रखी. जनता दरबार में जीरो […]

माटियाबांधी पंचायत में जनता दरबार

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत भवन में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के समक्ष रखी. अधिकांश ग्रामीणों ने राशन कार्ड उपलब्ध कराने, अनाज वितरण कराने और पेंशन संबंधी समस्याएं रखी. जनता दरबार में जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलवाने का फॉर्म भरा गया. मौके पर बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर पंचायत का विकास करें.
जनप्रतिनिधि पंचायत के विभिन्न समस्याओं की सूची बना कर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें. एक-एक कर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा जनता दरबार आयोजित करने का मुख्य मकसद पंचायत का विकास करना है. मौके पर मुखिया सुविता सिंह, पंसस सुचित्रा महतो,
उप मुखिया लक्ष्मी रानी महतो, वार्ड सदस्य सुशील मुर्मू, रेवाकांत महतो, जमुना हांसदा, बैंक ऑफ इंडिया मुटुरखाम शाखा प्रबंधक बी केजाना, पंचायत सचिव जगन्नाथ सरदार, रोजगार सेवक परिमल महतो, हरगोविंद सिंह, पार्थो महतो, निर्मलेंदु महतो आदि उपस्थित थे. जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से पंचायत में शौचालय निर्माण शुरू कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें