पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन ने बुधवार को बोड़ाम के मिर्जाडीह गांव में मंशा किस्कू व बुद्धेश्वर किस्कू के जमीन पर बने डोभा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डोभा में पानी काफी कम पाया गया. उन्होंने मिर्जाडीह प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व महिला समूह पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया.
स्कूल में बने मिड डे मिल की जांच की एवं पीडीएस दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्टर की भी जांच की. मौके पर बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति, जेर्इ अफरोज आलन, रोजगार सेवक सरोज साहु, सहदेव बेरा, फनी भूषण महतो आदि उपस्थित थे.