28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ताकवाली और कांटाशोल पंचायत में 10 प्रतिशत हुई धान रोपनी

डुमरिया : डुमरिया में इस वर्ष अल्प वृष्टि के कारण धान की रोपनी शुरू नहीं हुई है. प्रखंड की दस पंचायतों में सिर्फ दो में दस प्रतिशत धान रोपनी हुई है. आठ पंचायतों में धान की रोपनी अबतक नहीं हुई है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायण सोरेन ने बताया कि प्रखंड की आस्ताकवाली और कांटाशोल […]

डुमरिया : डुमरिया में इस वर्ष अल्प वृष्टि के कारण धान की रोपनी शुरू नहीं हुई है. प्रखंड की दस पंचायतों में सिर्फ दो में दस प्रतिशत धान रोपनी हुई है. आठ पंचायतों में धान की रोपनी अबतक नहीं हुई है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायण सोरेन ने बताया कि प्रखंड की आस्ताकवाली और कांटाशोल पंचायत में केवल 10 प्रतिशत धान रोपनी हुई है. उन्होंने बताया कि बारिश नहीं होने से खेतों में धान के बिचड़े सूख रहे हैं.

इस वर्ष 23 जुलाई तक मात्र 87 मिमी बारिश हुई है, जबकि वर्ष 2015 के जुलाई माह तक 511.80 मिमी बारिश हुई थी. बारिश नहीं होने से कुमड़ाशोल, बड़ाकांजिया, केंदुआ, पालशबनी, बांकीशोल, धोलाबेड़ा, खैरबनी, खडि़दा आदि पंचायतों में खेत परती हुई है. यहां सरकारी सिंचाई की सुविधा नहीं है. धान की खेती नहीं होने से किसान निराश हैं. खेतों में धान का चारा मवेशी चर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें