मुसाबनी : आइआरएल प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारियों के बीच गुरुवार की शाम प्लांट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें यूनियन ने आइआरएल के कर्मचारियों के लंबित वेतन समझौता जल्द करने, सालाना वेतन वृद्धि, ओवर टाइम की राशि का जल्द भुगतान करने समेत कई मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी. प्रबंधन की ओर से कहा कि कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है. 285 टन एमआइसी प्रत्येक माह उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करें.
लक्ष्य पूरा होने पर प्रबंधन सभी लंबित मांगों को पूरा करेगा. बैठक में कंपनी से अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सभी प्रकार का बकाया दो माह के अंदर भुगतान करने पर सहमति बनी. बैठक में माइंस इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री महेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष शेख हुसैन, शंकर सिंह, संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामयज्ञ शर्मा, पीटर दास के अलावे आइआरएल प्रबंधन के इडी बीएन शुक्ला, एचआर हेड पीके दुबे, एके त्रिपाठी, दिलीप जेना उपस्थित थे.