डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत के दुबलागोड़ा में गुरुवार को डुमरिया और पोटका अंचल के ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि खड़गपुर से चाईबासा तक हाइटेंशन तार खींचने वाले संवेदक ने अब तक ग्रामीणों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी है. कहीं-कहीं ग्रामीणों को चेक दिया गया है, वह चेक बाउंस हो चुका है. इस तरह संवेदक ने ग्रामीणों को छलने का काम किया है.
ग्रामीणों ने मुआवजा भुगतान की मांग पर विगत सात दिनों से तीन डंपर को अपने कब्जे में रखा है. इस संबंध में डुमरिया जिला परिषद सदस्य सातरी तापे और पोटका जिप सदस्य संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीणों के मुआवजा के लिए डीसी को अवगत करा दिया गया है. जहां तक चेक बाउंस का मामला है.
इस संबंध में हाइटेंशन तार खींचने वाले संवेदक पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस बैठक में केंदुआ पंचायत के मुखिया जानुम सिंह सोय, पंसस आलादी मुर्मू, पोटका के नारदा पंचाय के मुखिया चुनका सरदार, पोटका झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, अवित्र सरदार, मगलु महाकुड़, साधु चरण सरदार, भगत बास्के, अर्जुन मुर्मू, बैदु होनहागा, पिरू मुर्मू, रतन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.