गालूडीह : घाटशिला में छात्र रामचंद्र गिरी हत्याकांड के बाद प्रखंड के निजी विद्यालय और हॉस्टल संचालक सर्तक हो गये हैं. पुलिस-प्रशासन के निर्देश व सुरक्षा के दृष्टिकोण से निजी विद्यालय और हॉस्टल हाइटेक होने लगे हैं. गालूडीह में बुधवार को वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये.
कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक स्कूल में आठ कमरे हैं. सभी कमरे, एसेंबली, स्कूल के आगे-पीछे गेट में, स्कूल के चारों दिशा में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. स्कूल के प्राचार्य सपन महतो और शंकर महतो ने बताया कि बदलते परिवेश और घट रही घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है.