सांसद विद्युत वरण ने सौंपा मांगपत्र
Advertisement
जीएम से घाटशिला स्टेशन में सुविधा बढ़ाने की मांग
सांसद विद्युत वरण ने सौंपा मांगपत्र घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को 15 सूत्री ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की है. उन्होंने घाटशिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर विकलांगों के आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, प्लेटफॉर्म संख्या 1 को पश्चिम खंभा […]
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को 15 सूत्री ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की है. उन्होंने घाटशिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर विकलांगों के आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, प्लेटफॉर्म संख्या 1 को पश्चिम खंभा संख्या 213/13 तक विस्तारित करने, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, फोब का निर्माण कराने, स्टेशन पर पूछताछ केंद्र खोलने, पीआरएस और यूडीएस टिकट काउंटर को खोलने, स्टेशन के पश्चिम केबिन के पीछे खाली भूमि से वर्षों से पानी बह रहा है.
इससे सड़क टूटती है. पानी निकासी की व्यवस्था करने, रेलवे रोब गोपालपुर की मरम्मत के लिए एनओसी देने, कुतलूडीह रेलवे क्रॉर्सिंग पर सब वे या रोब बनाने जो एनएच 33 को जोड़ सके, स्टेशन स्टेशन की मरम्मत कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. कहा गया है कि सड़क की स्थिति दयनीय है. बरसात के दिनों में रेलवे सड़क कीचड़ से भर जाती है. अभी बरसात का समय और दोनों तरफ की सड़क कीचड़ से भर गयी है. यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement