बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को पौधा लगाओ अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली. विद्यार्थियों ने हाथों में हस्त लिखित तख्तियां लेकर बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण किया. बच्चों ने पेड़ काटना छोड़ दो, जागो जागो पेड़ काटना त्यागो, पर्यावरण को बचाना है,
यही अभियान चलाना है, जो देता है पौधों में पानी वही है सच्चा ज्ञानी आदि का नारा लगाया. यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हिंदी मध्य विद्यालय, नित्यानंद प्रावि, बालक मवि, बालिका मवि समेत अन्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी का नेतृत्व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया.