गालूडीह : गालूडीह को मोहनी बाबू बंगले के आस पास लगे आम, जामुन, सीमल के करीब 40-50 पुराने वृक्षों की कटाई का महुलिया और उलदा पंचायत के मुखिया सुभाष और सुमित्रा हेंब्रम ने विरोध जताया है. मुखिया ने कहा कि एक तरफ सरकार पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प ले रही है, वहीं दूसरी तरफ इतनी बढ़ी संख्या में छायादार वृक्षों की कटाई की जा रही है.
इधर वन विभाग ने बताया कि रैयत जमीन पर वृक्ष थे. रैयतदार ने काटने की अनुमति ली है. अभी ट्रांजिट परमिट नहीं दिया गया है. कटे वृक्षों को वन विभाग टीपी देगा तब कोई ले जा सकता है. रैयतदार ने कहा कि वृक्ष पुराने हो चुके थे. इसलिए काटा गया.