27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरी : महिलाओं ने दो घरों से शराब जब्त की, जुर्माना

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के पाथरी गांव में शराब मुक्त अभियान के तहत गठित महिला मोर्चा ने मंगलवार की शाम गांव के कोटी नायक के घर से 10 लीटर व बादल नायक के घर से पांच लीटर महुआ शराब जब्त किया. बुधवार को इस मसले पर पंचायत मंडप में बैठक हुई. इसमें दोनों […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के पाथरी गांव में शराब मुक्त अभियान के तहत गठित महिला मोर्चा ने मंगलवार की शाम गांव के कोटी नायक के घर से 10 लीटर व बादल नायक के घर से पांच लीटर महुआ शराब जब्त किया. बुधवार को इस मसले पर पंचायत मंडप में बैठक हुई. इसमें दोनों शराब विक्रेताओं को बुलाया गया. सुबह आठ बजे बादल नायक पहुंच गया. कोटी नायक नहीं पहुंचा. महिलाएं उसे घर से पकड़ कर लायी.

बैठक में मुखिया पति सह पूर्व मुखिया रामचंद्र हेंब्रम तथा पंसस उर्मिला नायक ने कहा कि गांव में शराब बेचने पर रोक लगायी गयी है. बैठक में कोटी नायक नहीं आया. उसे घर से लाना पड़ा. इसलिए कोटी नायक पर 501 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं बादल नायक के घर से पहली बार शराब बरामद होने के कारण उसे शराब नहीं बेचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
शराब विक्रेताओं ने माफी मांगी. बैठक में सैकड़ों महिलाओं के समक्ष बादल नायक और कोटी नायक ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी. दोनों ने शराब नहीं बेचने का वादा किया. दोनों ने स्पष्ट किया कि वे शराब किसके यहां से लाते हैं.
थाना पहुंची महिलाएं. बैठक के बाद महिलाएं एक जुलूस के रूप में पैदल थाना पहुंची और थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सोकेन नायक और कोटी नायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. बताया गया कि जब्त 15 लीटर शराब पंचायत भवन में रखी हुई है. मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना नायक, पंसस उर्मीला नायक, बासंती नायक, ममता नायक, श्रीमती नायक, गीता नायक, भारती नायक, झुमा देहुरी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें