27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल संचालकों से मांगे गये दस्तावेज

घाटशिला/बहरागोड़ा : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस ने घाटशिला व बहरागोड़ा के हॉस्टलों की जांच की. एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में घाटशिला में पुलिस ने सोमवार को पांच छात्रावासों का सत्यापन किया. पुलिस को किसी भी छात्रावास के संचालक ने कल्याण विभाग के कागजात प्रस्तुत नहीं किया. […]

घाटशिला/बहरागोड़ा : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस ने घाटशिला व बहरागोड़ा के हॉस्टलों की जांच की.

एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में घाटशिला में पुलिस ने सोमवार को पांच छात्रावासों का सत्यापन किया. पुलिस को किसी भी छात्रावास के संचालक ने कल्याण विभाग के कागजात प्रस्तुत नहीं किया. थाना प्रभारी रामचंद्र राम के मुताबिक इन छात्रावासों के संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए छात्रावास का पंजीयन और कल्याण विभाग का कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. पुलिस ने राजस्टेट में चलाये जा रहे प्राइम पब्लिक स्कूल छात्रावास का सत्यापन किया. छात्रावास में 53 छात्र और 27 छात्राएं मिली. दाहीगोड़ा के सिदो कान्हू पब्लिक स्कूल के छात्रावास में पुलिस को 45 छात्र और 12 छात्राएं मिली.
दाहीगोड़ा के अनिल महतो के घर में चलाये जा रहे छात्रावास में 18 छात्र मिले. कॉलेज रोड में सूर्य राय के घर में चलाये जा रहे छात्रावास में 8 से 10 छात्र मिले. गोपालपुर के इरवाइन एडवेंटिस स्कूल के छात्रावास में पुलिस को 35 छात्राएं और 55 छात्र मिले. पुलिस ने छात्रावास के संचालक से छात्र-छात्राओं की संख्या ली. उनसे छात्रावास के कागजात प्रस्तुत करने को कहा. छात्रावास के संचालक ने कहा कि छात्रावास पंजीयन के लिए कल्याण विभाग को आवेदन दिया गया है.
मगर अभी तक विभाग ने कागजात नहीं दिये हैं. प्राइम पब्लिक स्कूल के संचालक ने भी पुलिस से कहा कि कल्याण विभाग से अभी तक कागजात नहीं मिला.
वहीं बहरागोड़ा में पुलिस ने निजी छात्रावासों की जांच शुरू कर दी है. शाम को थाना के एसआइ पी सोरेन एनएच 33 के किनारे स्थित एक छात्रावास पहुंचे. उन्होंने छात्रावास के संचालक राम कृष्ण धड़ा से छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की तसवीर के साथ पूर्व विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा.
इस छात्रावास में डीएवी के 60 रहते हैं. छात्रावास और छात्रों के संबंध में स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. एसआइ ने संचालक से कहा कि छात्रों की तसवीर, नाम, पिता का नाम, गांव का नाम समेत अन्य विवरण थाना को उपलब्ध कराया जाये. संचालक राम कृष्ण धड़ा ने कहा कि एक-दो दिन में छात्रों की सूची थाना को उपलब्ध करा दी जायेगी. खबरों के मुताबिक यहां पर और भी कई निजी छात्रावास संचालित होते हैं.
बांसुरी पर कौन गली गयो श्याम की धुन
कार्यक्रम संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सांस्कृतिक मंच का उदघाटन, पंडित जोशी ने सबको किया मुग्ध
घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार की शाम स्कूल के 34 विद्यार्थियों का एचीवमेंट अवार्ड समारोह आयोजित हुआ. मौके पर पंडित चेतन जोशी ने बांसुरी पर कौन गली गयो श्याम की धुन छेड़ कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. पंडित जोशी ने कहा अपनी बांसुरी की धुन पर श्याम को जापान, बनारस और झारखंड का सैर कराया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू और विशिष्ठ अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी थे. पंडित जोशी ने शुरुआत में राग दुर्गा के तहत आला और झाला प्रस्तुत किया. बनारस की धुन के साथ-साथ मिश्र खमाज, फिरत तान आदि प्रस्तुत किया. इसके पूर्व छात्राओं ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया. संचालन सृष्टि श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल, किरण कुमारी और निकिता अग्रवाल ने किया.
लक्ष्मण टुडू और कुणाल षाड़ंगी ने सदानंद हाउस को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर एसके देवड़ा, प्रो मित्रेश्वर, शोभा गनेरीवाल, राम गोपाल चौमार, वंदना अग्रवाल, सुबोध कुमार सिंह, राकेश शर्मा, सुजाता वर्मा, अनिता सिंह, अनूप पटनायक, सारस्वती राय पटनायक, संध्या मिश्रा समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे. समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ.
इन्हें मिला एचीवमेंटस अवार्ड
कक्षा आठ के अनिल कुमार हेंब्रम, डिंकी साव, हीरामय पाल, कृष्णा अग्रवाल, निकुंज शर्मा, प्रज्ञा कुमारी, राहुल कुमार भकत, राहुल कुमार सिंह, ऋतिक राज, सोनाली टुडू और सुनीधेव साव, 8 सी के अंकित चौबे, समस तनवीर, उत्सव मंडल, प्रीति सामंत, श्रृषिका झुनझुनवाला, रीया अग्रवाल, मेघा रानी, प्रीति कुमारी, प्रिंसी सिंह, खुशी सिंह, आदित्य प्रकाश, सोमा ओझा, सिवान शर्मा, चिरंजीत साहा, मिश्रा गुप्ता, विष्णुदेव मजूमदार,
8 बी के अभिषेक कुमार, अनिश पाल, अंकित कुइला, अनुपमा श्रावणी, कुशाल साहा, रोहन कुमार, श्रेया त्रिपाठी, सौभिक राय, सुदीप पाणीग्रही, सुनीता बांडरा, टुंपा कुंडू, प्रीति कुमारी, इच्छा महतो, मालविका राय चौधरी, निशा अग्रवाल, प्रेरणा महतो, 10 एबीसीडी की श्रेया मजूमदार, श्रेया नमाता, विभोर सिंह, यश अग्रवाल.
फिल्मी व वेस्टर्न संगीत के आगे शास्त्रीय संगीत को तरजीह नहीं मिलती : चेतन जोशी
बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने कहा कि फिल्मी और वेस्टर्न संगीत के आगे शास्त्रीय संगीत को तरजीह नहीं मिलती है. शास्त्रीय संगीत के कारण मन से मन का जुड़ाव होता है. जब हम बच्चों के बीच शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करते हैं. बच्चे बड़े चाव से संगीत सुनते हैं. बच्चे जहां ताली बजाना होता है. वहां ताली बजा कर कलाकार को उत्साहित करते हैं. वे एक प्रचारक के रूप में शास्त्रीय संगीत का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
आने वाली पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत के लिए तैयार कर रहा हूं. जिस गुरु से कुछ सीखा हूं. उसका ऋण चुकाने का काम कर रहा हूं. पंडित जोशी ने कहा कि घाटशिला पर्यटक रूप में विख्यात है. यहां ज्वाइंट एडवेंचर है. घाटशिला विभूति भूषण बंद्योपाध्याय के नाम से जाना जाता है. इस जगह को कला और संगीत के रूप में पहचान देने की जरूरत है.
बेहतर करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सोमवार को बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी और तबला वादक विश्वजीत पाल ने सांस्कृतिक मंच का उदघाटन फीता काट और दीप प्रज्जविलत कर किया. पंडित जोशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. जिन्होंने कक्षाओं में 100 में से 75 उपस्थिति दर्ज करायी गयी है, उन्हें प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने सुबह के कार्यक्रम का समापन बांसुरी पर सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा बजा कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें