डॉ गोस्वामी ने नाम लिए बगैर अप्रत्यक्ष रूप से झामुमो पर निशाना साधा
Advertisement
बहरागोड़ा प्रखंड में पांच लाख पौधे रोपे जायेंगे : डॉ गोस्वामी
डॉ गोस्वामी ने नाम लिए बगैर अप्रत्यक्ष रूप से झामुमो पर निशाना साधा एक दल विशेष के लोगों द्वारा विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी कर वाहवाही लूटी जा रही है बहरागोड़ा : बहरागोड़ा भाजपा पार्टी कार्यालय में सोमवार को मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक हुई. इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष […]
एक दल विशेष के लोगों द्वारा विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी कर वाहवाही लूटी जा रही है
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा भाजपा पार्टी कार्यालय में सोमवार को मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक हुई. इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रखंड में 5 लाख पौधरोपण करेंगे. वातावरण को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए पौधरोपण रघुवर सरकार की अच्छी पहल है. डॉ गोस्वामी ने अप्रत्यक्ष रूप से नाम लिए बगैर झामुमो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दल के लोग माल महाराज का और मिरजा खेले होली वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं.
भाजपा की सरकार है और उक्त दल विशेष लोग ट्रांसफॉर्मर लगवाने की वाहवाही लूट रहे हैं. दल के नेता खंभा लेकर घुमते फिरते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या को देखते हुए बहरागोड़ा में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए मैंने 15 दिन पूर्व विभाग के एसी से मुलाकात की थी. उन्होंने आश्वस्त किया था कि जल्द ही विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध होगा. एक दल द्वारा विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी कर इसकी वाहवाही लूटी जा रही है.
उन्होंने कहा कि मैंने चाकुलिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के लिए अलग फीडर करने की भी मांग की है. विभाग बिजली समस्या से जनता से रू-ब-रू हो. विभाग किसी के दवाब में आकर काम करें . बैठक में चंडी चरण साव, गौरी शंकर महतो, मुना पाल, अरूण बारिक, पंसस राधा गोविंद भोक्ता, श्रीवत्स घोष, मिहिर दलाई, राज कुमार कर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement