पोटका. शराब के खिलाफ महिलाओं ने निकाला जुलूस, शराब बंदी का किया गया आह्वान
Advertisement
शराब के साथ पकड़े जाने पर हुक्का-पानी बंद
पोटका. शराब के खिलाफ महिलाओं ने निकाला जुलूस, शराब बंदी का किया गया आह्वान पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शराब बंदी अभियान का किया समर्थन, सहयोग करने का दिये भरोसा गांव की किसी सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग करने नहीं दिया जायेगा पोटका : प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत की महिला समिति सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों संग सोमवार […]
पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शराब बंदी अभियान का किया समर्थन, सहयोग करने का दिये भरोसा
गांव की किसी सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग करने नहीं दिया जायेगा
पोटका : प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत की महिला समिति सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों संग सोमवार काे शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत गांव में शराब की खरीद-बिक्री के खिलाफ विशाल जुलूस निकाला गया. साथ ही के साथ पकड़े जाने पर हुक्का-पानी बंद किये जाने की चेतावनी दी गयी. जुलूस में अधिकतर महिलाएं शामिल थी, जो तख्तियां लिए हुए शराब के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं थी. वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी शराब बंदी अभियान का समर्थन देते हुए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.
जुलूस के पश्चात गांव में एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता वीणा बेरा ने की, जिसमें मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार सरदार, श्यामल कुमार बेरा, सुभाष चंद्र बेरा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. बैठक में सभी ने एक स्वर में शराब का विरोध किया.
साथ ही फैसला को दोहराते हुए कहा गया कि गांव में यदि कोई शराब की खरीद-बिक्री करते पकड़ा गया, तो गांव के लोग उसका हुक्का-पानी बंद करे देंगे. उसे गांव की किसी सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग करने नहीं करने दिया जायेगा. वहीं जो गांव के बाहर से शराब पीकर आयेगा और गांव में किसी तरह के साथ झंझट करेगा, तो उसे महिला समिति द्वारा उचित दंड दिया जायेगा. शराब बंदी के खिलाफ इस अभियान में मुख्य रूप से त्रिजोटा बेरा, जसना, सुमन, उषा, सुष्मिता, शीला, संध्यारानी, मानोदा, बड़ा नुनु, भुवानी, नुनु बेरा, सोदामिनी, बसंती, पुकनी,
बुलु, सरोला, सुमती, बिनोदी, चित्रा, ममी, पद्ममिनी, मंजु, पची, लतिका, बंदना, जोत्सना, आशा, सुनीता, संगीता, गंधेश्वरी, ललिता, मलिका, सोनामनी, मीरा, पानो, सावित्री, सविता, प्रीया, छवि, नर्मदा, मीना, कांचन, दुहिता बेरा, सुलोचना, कुंती, जुली, निरू, किरण, संजु, शारदा, राधारानी, निर्मला, बसंती आदि अन्य महिलाएं शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement