गालूडीह : गालूडीह थाना की पुलिस पेट्रोलिंग जीप के चालक ने धोडांगा निवासी आरएमपी चिकित्सक डॉ जगन्नाथ टुडू की बेवजह पिटाई कर दी. इसके कारण सिर के बल जमीन पर गिरने से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है. घटना के बाद वह अजीबो-गरीब हरकत कर रहे हैं. उनके सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार रात की है. घटना के बाद डॉ टुडू का अजीबो-गरीब हरकत देख उन्हें निरामय हेल्थ केयर लाया गया.
यहां डॉ टुडू तोड़-फोड़ करने लगे. अस्पताल में रस्सी से बांध कर उन्हें बेड पर सुलाया गया. इसके बाद इलाज शुरू किया गया. रात भर डॉ टुडू नर्सिंग होम में हंगामा और तोड़फोड़ करते रहे.
ग्रामीणों ने किया विरोध : घटना की सूचना पाकर रात में पूर्व विधायक रामदास सोरेन पहुंचे. मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली. घटना का ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध जताया. रात में धोडांगा के ग्रामीण भी गालूडीह पहुंचे. मौके पर पूर्व मुखिया वकील हेंब्रम, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने घटना का विरोध करते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को नर्सिंग होम में रात में बुलाया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित डॉक्टर की पत्नी शंकुतला टुडू के अनुसार डॉ जगन्नाथ टुडू अपनी बाइक (जेएच 05जे/1509) पर अपनी पत्नी और एक तीन साल के बेटे के साथ गालूडीह बाजार आ रहे थे. विपरीत दिशा से एक पिकअप वैन एक बत्ती जलाकर जा रहा था. वह बाइक समझ कर उसके सामने आ गया. किसी तरह दुर्घटना होने से बची. इस क्रम में वहां पुलिस पेट्रोलिंग जीप पहुंची. डॉ टुडू ने पुलिस से कहा एक बत्ती जलाकर पिकअप वैन जा रहा है.
उसके खिलाफ कार्रवाई करे. दुर्घटना होने से बची. यह कह कर वह जाने लगे, तो पीछे से पुलिस जीप चालक ने डॉ टुडू को घूसा मार दिया. इससे वह सिर के बल गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस जीप वहां से चली गयी. डॉ टुडू विक्षिप्त सा व्यवहार करने लगा है. घटना के वक्त डॉ टुडू की पत्नी और बच्चे भी थे.
पत्नी ने थाना में सौंपा शिकायत पत्र
दूसरी ओर, डॉ जगन्नाथ टुडू की पत्नी शंकुतला टुडू ने रविवार की सुबह में ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची. उन्होंने पुलिस जीप चालक के खिलाफ लिखित शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. जांच कर दोषी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. शंकुतला टुडू रात में रामदास सोरेन से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी. रामदास सोरेन ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे.