डीसी के गोइलकेरा प्रखंड निरीक्षण में सात स्वास्थ्यकर्मी व तीन चिकित्सक अनुपस्थित मिले
गोइलकेरा : जिले के उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीक पी ने बुधवार को गोइलकेरा प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में दोपहर करीब 12 बजे उपायुक्त प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यालय में बीडीओ सुशील कुमार राय से बात कर निरीक्षण के लिए निकल पड़े.
प्रखंड मुख्यालय से पैदल ही उपायुक्त सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने दवा वितरण काउंटर, लेबर रूम, वार्ड आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद कर्मियों की उपस्थिति मांग कर जांच की, जिसमें सात स्वास्थ्यकर्मी, तीन चिकित्सक अनुपस्थित पाये. सभी के वेतन बंद कर शो कॉज का आदेश दिया.
कस्तूरबा का निरीक्षण
कस्तूरबा स्कूल का भी निरीक्षण कर डीसी बच्चों को मिल रहे आहार, सुविधा की जानकारी ली. कस्तूरबा के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही उसकी जगह की कमी पूर्ण हो जायेगी.