घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घाटशिला रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए त्रिस्तरीय समिति बनायी है. त्रिस्तरीय समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी हैं. श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में एक जुलाई को समिति के सदस्य घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
भाजपा के 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव ने बताया कि यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष समेत तीन सदस्य स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग पर सांसद ने लोक सभा में कई बार प्रश्न पूछा. इसके बाद ही यात्री सुविधा समिति बनायी गयी.