भोगनाडीह की तरह होगा उलगुलान
Advertisement
भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
भोगनाडीह की तरह होगा उलगुलान गालूडीह : हूल माहा के मौके पर गुरुवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने गालूडीह बस स्टैंड चौक से स्थानीय नीति के खिलाफ बाइक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन और सचिव लालटू महतो ने किया. शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस एनएच-33 से […]
गालूडीह : हूल माहा के मौके पर गुरुवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने गालूडीह बस स्टैंड चौक से स्थानीय नीति के खिलाफ बाइक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन और सचिव लालटू महतो ने किया. शहीद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस एनएच-33 से सटे जगन्नाथपुर पहुंचा. नेताओं ने यहां सिदो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. यहां स्थानीय नीति की एक सौ प्रतियां फूंकी.
रामदास सोरेन ने कहा कि 1855 में जिस तरह सिदो-कान्हू ने भोगनाडीह में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उलगुलान किया था, उसी तरह झारखंड में रघुवर सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ एक और उलगुलान होगा. उन्होंने कहा कि अंतिम सर्वे सेंटलमेंट को स्थानीय का आधार सरकार बनाये, तभी मान्य होगा. सरकार के साथ पूर्वी सिंहभूम के आदिवासी-मूलवासी भाजपा के विधायकों के नाम खुला पत्र जारी कर सात सवालों का जवाब मांगा है. खुला पत्र की प्रतियां ग्रामीणों के बीच बांटी गयी. मौके पर झाामुमो नेता सागेन पूर्ति, जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, दुर्गा मुर्मू, भूतनाथ हांसदा, रतन महतो, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, सुनाराम सोरेन, मुकेश मंडल, नारायण सिंह, शेख फारूक, निर्मल चक्रवर्ती, मजहर हुसैन, काजल डॉन, बबलू हुसैन,नीलकांत महतो, भादो हांसदा, सपन महतो, सुनील हेंब्रम, राज कुमार सिंंह समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement