22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल में तीसरी के छात्र की हत्या

घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित छात्रावास में कक्षा तीन के छात्र रामचंद्र गिरी की हत्या किसने और क्यों की. यह रहस्य बना हुआ है. हालांकि मामला छात्रों के बीच आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रहा है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने छात्रावास के संचालक मसी दास मिंज, पत्नी सरिता मिंज […]

घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित छात्रावास में कक्षा तीन के छात्र रामचंद्र गिरी की हत्या किसने और क्यों की. यह रहस्य बना हुआ है. हालांकि मामला छात्रों के बीच आपसी रंजिश की ओर इशारा कर रहा है. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने छात्रावास के संचालक मसी दास मिंज, पत्नी सरिता मिंज और कुछ छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. छात्रावास के सभी 36 छात्र-छात्राओं से थाना में पूछताछ हो रही है. पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गयी है. कई नजरिया से हत्या के सुराग तलाश रही है.

पुलिस इस हत्या को छात्रों की आपसी रंजिश के नजरिया से भी देख रही है. इसलिए पुलिस छात्रावास की सभी छात्र-छात्राओं से गहन पूछताछ कर रही है. शव की स्थिति बता रही थी कि हत्या कोई अकेले नहीं कर सकता है. पुलिस को आशंका है कि हत्या में तीन-चार लोग शामिल थे. रामचंद्र की हत्या छत पर ले जाकर पटक कर और सिर ईंट से कुचल कर की गयी है. शव के आसपास खून नहीं बिखरा था. सीढ़ी पर भी खून नहीं था.
इस हत्या में दूसरी और इस बात की संभावना है कि रामचंद्र गिरी ने ऐसा कुछ देख लिया या फिर उसके साथ ऐसा कोई गलत काम हुआ, जो उसकी हत्या के कारण बने. किसी गंभीर राज का राज दफन करने के मकसद से साक्ष्य मिटाने के लिए एक साजिश के तहत रामचद्र की हत्या की गयी. पुलिस इस नजरिया से भी मामले की पड़ताल कर रही है.
घटना की सूचना पर झामुमो नेता रामदास सोरेन, कांग्रेस नेता तापस चटर्जी, झाविमो नेता समीर महंती, समीर दास, झामुमो नेता काजल डॉन, विधायक लक्ष्मण टुडू, दिनेश साव व हराधन सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें