33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजबांध तालाब सफाई पर रोक

एसडीओ ने यथास्थिति बनाये रखने का दिया आदेश घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित राजबांध तालाब की सफाई पर शुक्रवार को प्रशासन ने रोक लगा दी. इसके विरोध में तालाब की सफाई करा रहे तीन पंचायतों के ग्रामीण कांग्रेसी नेता तापस चटर्जी, सोमेन सीट, हाबला सीट, पंचायत समिति सदस्य माला डे के नेतृत्व में अनुमंडल […]

एसडीओ ने यथास्थिति बनाये रखने का दिया आदेश

घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित राजबांध तालाब की सफाई पर शुक्रवार को प्रशासन ने रोक लगा दी. इसके विरोध में तालाब की सफाई करा रहे तीन पंचायतों के ग्रामीण कांग्रेसी नेता तापस चटर्जी, सोमेन सीट, हाबला सीट, पंचायत समिति सदस्य माला डे के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. एसडीओ संतोष कुमार गर्ग से तालाब सफाई में लगायी गयी जेसीबी मशीन समेत अन्य सामान पुलिस की ओर से जब्त करने की शिकायत की. एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि तालाब की सफाई को लेकर विवाद उत्पन्न होने की आशंका है.
प्रशासन विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं देगा. तालाब मामले की जांच का आदेश एसडीओ ने सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह को दिया है. सीओ की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. तब तक दोनों पक्षों के लोग यथा स्थिति बनाये रखें. नहीं तो प्रशासन सीआरपीसी 107 के तहत कार्रवाई करेगा.
एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष से उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि चाहे राजा का तालाब हो या अन्य का. उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट सीओ से मांगी है. तब तक सफाई का काम बंद रखें. वहां तालाब रहेगा. अगर कोई राजा से तालाब की भूमि की खरीदता है और तालाब का स्वरूप बदलता है, तो ऐसा प्रशासन होने नहीं देगा. प्रशासन शांति चाहता है. माहौल बिगाड़ना नहीं चाहता है. इसके कारण तालाब सफाई का काम रोका गया है. इस मौके पर चंचल सरकार, बबलू नायक, अर्जुन सिंह समेत तीनों पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें