सूचना पट्टा नहीं लगाने की डीसी से होगी शिकायत, घटिया चिप्स का इस्तेमाल
Advertisement
20 सूत्री कमेटी ने चेकडैम निर्माण की जांच की
सूचना पट्टा नहीं लगाने की डीसी से होगी शिकायत, घटिया चिप्स का इस्तेमाल डुमरिया : डुमरिया प्रखंड बीस सूत्री कमेटी ने शुक्रवार को प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के चाईडीहा गांव के उपरबेड़ा टोला में लघु सिंचाई विभाग के तहत 2.22 करोड़ की लागत से स्वीकृत वृहद चेकडैम निर्माण कार्य की जांच की. कार्य स्थल पर […]
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड बीस सूत्री कमेटी ने शुक्रवार को प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के चाईडीहा गांव के उपरबेड़ा टोला में लघु सिंचाई विभाग के तहत 2.22 करोड़ की लागत से स्वीकृत वृहद चेकडैम निर्माण कार्य की जांच की. कार्य स्थल पर योजना संबंधित सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. मशीन से नींव की खुदाई शुरू कर दी गयी है. कमेटी के सदस्यों ने कार्यस्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाने की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही.
सदस्यों ने कहा कि जब उक्त चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था, सूचना पट्ट लगा कर कार्य शुरू करने की बात कही गयी थी. लेकिन संवेदक ने ऐसा नहीं किया. एचएलएम इंटरप्राइजेज इस कार्य के संवेदक हैं. सदस्यों ने कार्यस्थल पर गिराये गये चिप्स को देखा. कहा कि उक्त चिप्स काफी घटिया है.
सदस्यों ने अभियंता लक्ष्मीकांत महतो से प्राक्कलन के मुताबिक कार्य करने को कहा. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पंडा, सदस्य हिमांशु मिश्र, एन साव, युवा मोर्चा के सुशील बारिक, सुब्रत कुमार गिरी, राम चंद्र महतो आदि उपस्थित थे. इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने दूरभाष पर बताया कि काई बड़ी बात नहीं है. सूचना बोर्ड लगा दिया जायेगा. कहा कि चेकडैम बनने से तीन हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement