गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के ज्वालकांटा स्थित प्रखंड कार्यालय में बीते एक माह से बीएसएनएल की सेवा नहीं है. इससे प्रखंड कार्यालय का काम काज ठप पड़ गया है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा नहीं रहने से कार्यालय के काम पर असर पड़ रहा है. मनरेगा योजना का एमआइएस पर असर हो […]
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के ज्वालकांटा स्थित प्रखंड कार्यालय में बीते एक माह से बीएसएनएल की सेवा नहीं है. इससे प्रखंड कार्यालय का काम काज ठप पड़ गया है. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा नहीं रहने से कार्यालय के काम पर असर पड़ रहा है. मनरेगा योजना का एमआइएस पर असर हो रहा है.
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के इंजीनियर को कई बार सुधार करने को कहा गया, लेकिन अब तक सुधार नहीं किया गया है. श्री कुमार ने बताया कि बीएसएनएल के अभियंता ने अब अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है. इससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि बीएसएनएल का संपर्क कट चुका है. यहां भगवान भरोसे काम हो रहा है.
वृक्ष गिरने से घर क्षतिग्रस्त
डुमरिया: डुमरिया की आस्ताकोवाली पंचायत के पंचनगोड़ा गांव में 16 जून की शाम आयी आंधी से एक इमली का वृक्ष जाकता मांडी के घर पर गिर गया. इससे उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर की टाली टूट गयी. शुक्रवार सुबह से ग्रामीण उक्त वृक्ष को काट कर हटाने में जुटे थे. वहीं आंधी से सावना मुर्मू के घर का छप्पर भी नष्ट हुआ है.