गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित बनामघुटू गांव और इसके आस पास के जंगलों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. पंचायत प्रतिनिधि और बिरसा युवा सेवा समिति के सदस्य लोगों को जागरूक कर जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
दलदली पंचायत की मुखिया मिनोती टुडू ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण पर्यावरण रक्षा के प्रति काफी पहले से सजग हैं. पर्यावरण दिवस के दिन से फिर से एक बार जंगल बचाओ अभियान की शुरुआत की गयी है. यह अभियान चला कर पंचायत के सभी गांवों में लोगों को जागरूक किया जायेगा. जानकारी हो कि पर्यावरण दिवस के दिन रविवार को बनामघुटू जंगल में पूजा कर जंगल रक्षा का संकल्प लिया गया था.