मुसाबनी : मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज में 15-16 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने छत का एस्वेस्टस काट कर कंप्यूटर कक्ष से एक कंप्यूटर की चोरी कर ली. प्राचार्य मुरारी मोहन पात्रो ने मुसाबनी थाना को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. प्राचार्य के अनुसार मकर के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे जब कंप्यूटर शिक्षक दीप नारायण महतो ने कंप्यूटर कक्ष का ताला खोला, तो एक डेल कंपनी का कंप्यूटर गायब पाया. प्राचार्य के अनुसार चोर छत के एस्वेस्टस काट कर कक्ष में प्रवेश कर नये कंप्यूटर की चोरी कर ली. उक्त कमरे में 11 कंप्यूटर रखे हुए थे.
चोरों ने उसमें से केवल एक कंप्यूटर की चोरी कर ले गयी. चोरी की सूचना मिलने पर सअनि निजामुद्दीन खान पुलिस बल के साथ पहुंचे और निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली.