सरायकेला : सरायकेला मंडल कारा में शुक्रवार को बंदी हरि नायक से मिलने आये एक युवक भीम कुमार यादव को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.
Advertisement
जेल में हेरोइन ले जाता युवक गिरफ्तार
सरायकेला : सरायकेला मंडल कारा में शुक्रवार को बंदी हरि नायक से मिलने आये एक युवक भीम कुमार यादव को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह हवलदार अरुण कुमार मंडल कारा के मुख्य गेट पर अपने सहकर्मियों के साथ बंदियों से मिलने आने […]
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह हवलदार अरुण कुमार मंडल कारा के मुख्य गेट पर अपने सहकर्मियों के साथ बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों व उनके सामान की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में भीम कुमार यादव के पास सामान के साथ एक टेल्कॉम पाउडर भी था. शक होने पर पुलिस ने पाउडर जांच की, तो डब्बे के अंदर दस पुड़िया छिपी मिली.
जेल में हेरोइन ले…
जांच में पता चला कि पुड़िया में हेरोइन (नशीला पदार्थ) है. भीम कुमार से पूछताछ करने पर पता चला कि गम्हरिया के टीपू ने उसे पाउडर के डिब्बे में हेरोइन छिपाकर जेल में बंद हरि नायक को देने के लिए भेजा है. पुलिस ने इस संबंध में भीम कुमार यादव, गम्हरिया के टीपू व बंदी हरि नायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. जांच दल में हवलदार सुरेंद्र सोरेन, आरक्षी जिन्नात अली, एन तिर्की व कृपा भेंगरा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement