बिजली विभाग के एसडीओ को दो गांव के लोगों ने ज्ञापन सौंपा
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की
चाकुलिया : कुलिया प्रखंड की सरडीहा और कालापाथर पंचायत के ग्रामीण गुरुवार को चाकुलिया स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसडीओ एस सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं के बराबर रहती है. तीन दिनों से दोनों पंचायत के कई गांव अंधेरे में रहने पर विवश हैं. विभाग गांव में बिजली का कनेक्शन काट देता है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का तार काफी जर्जर है.
इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है. ग्रामीणों की ओर से शट डाउन मांगने पर विद्युत कर्मी शट डाउन नहीं देते हैं. ग्रामीणों ने एसडीओ से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की. मौके पर तरुण चौधरी, दिनेश हांसदा, भोलानाथ सोरेन, तापस महतो, पाड़ु महतो, दिनेश महतो, रंजन महतो, किरण प्रधान, बाउरी नायक, पिंटु महतो, दीपक महतो, मंजू नायक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.