30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : शाम होते ही सीएचसी में कट जाती है बिजली

चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन शाम को अक्सर बिजली गुल हो जाती है. एेसे में मरीज गरमी से बेहाल हो जाते हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भवन से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे बैठते हैं. मरीजों का उपचार करने में काफी कठिनाई होती है. सीएचसी के प्रभारी डॉ एस […]

चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन शाम को अक्सर बिजली गुल हो जाती है. एेसे में मरीज गरमी से बेहाल हो जाते हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भवन से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे बैठते हैं.

मरीजों का उपचार करने में काफी कठिनाई होती है. सीएचसी के प्रभारी डॉ एस सी महतो ने बताया कि सीएचसी में ग्रामीण फीडर के साथ बिजली का संयोजन किया गया है.
अक्सर गांवों की बिजली काटे जाने पर सीएचसी में भी बिजली नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि एक जेनरेटर चला कर मरीजों का उपचार किया जाता है. अक्सर बिजली नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. रोजाना सीएचसी में चार से पांच गर्भवती माताओं का प्रसव होता है. सीएचसी में डीप फ्रिजर और आइस लाइनर में बच्चों को दी जाने वाली टीके रखे जाते हैं.
टीकों को एक समित तापमान में रखा जाता है. बिजली नहीं होने से जनरेटर चला कर डीप फ्रिजर और आइस लाइनर को चालू रखा जाता है. उन्होंने बताया कि जेनरेटर खराब होने पर और सीएचसी में बिजली नहीं हो तो बच्चों के लिए रखे गये टीके नष्ट हो जायेंगे.
सीएचसी के बिजली संयोजन ग्रामीण फीडर से अलग कराने के लिए कई बार विद्युत विभाग के एसडीओ को लिखित दिया गया. विगत दिनों हुई बीस सूत्री के बैठक में भी इस मामले को उठाया था. परंतु आज तक इस मसले पर पहल नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें