घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हिरणदुकड़ी गांव में 12 मई को आयी तेज आंधी से 30 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं आंधी से बनमाली मन्ना के घर पर वृक्ष गिरने से पूरा परिवार मनसा मंदिर में शरण लिये हुए है. बुधवार को मुखिया ऋषिकेश मन्ना, प्रमुख जितेंद्र नाथ सिंह और उप प्रमुख स्वपन महतो ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए.
Advertisement
हरिणदुकड़ी में आंधी से 30 घर क्षतिग्रस्त, सड़क पर लोग
घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के हिरणदुकड़ी गांव में 12 मई को आयी तेज आंधी से 30 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं आंधी से बनमाली मन्ना के घर पर वृक्ष गिरने से पूरा परिवार मनसा मंदिर में शरण लिये हुए है. बुधवार को मुखिया ऋषिकेश मन्ना, प्रमुख जितेंद्र नाथ सिंह और उप […]
ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि 12 मई को तेज आंधी से बनमाली मन्ना के घर पर बरगद का वृक्ष गिर गया. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. सेतु नमाता के घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. 30 घरों के एस्वेस्टस, टाली और कई झोपड़ियां तेज आंधी में उड़ गयी हैं.
इनके घर क्षतिग्रस्त हुए : जुनबनी पंचायत के हिरणदुकड़ी में तेज आंधी से पंचानन मन्ना, बनमाली मन्ना, रंजीत मन्ना, राज बल्लभ मन्ना, रघुनाथ मानकी, वृंदावन मन्ना, सरोज मन्ना, अजीत मुंडा, दिलीप नमाता, संतोष नमाता, सेतु नमाता, काली पदो नमाता, कमल नमाता, निर्मल नमाता, नपुन नमाता, संजीत नमाता, सरजीत नमाता, शुरू नमाता, संजीव नमाता, मोहन मन्ना, जोत्सना मन्ना, अजीत मन्ना, मंटू मन्ना, सुशील नमाता, श्रीधर मन्ना, सत्यनारायण नमाता के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
किसी ने नहीं ली सुधि : ग्रामीणों ने कहा कि बीते एक सप्ताह से सड़क और घर पर वृक्ष गिरे हुए हैंं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक सार्थक पहल नहीं की है. इस क्षेत्र की जनता किस हाल में हैं. इसकी जानकारी लेने कोई पहुंचा है. तत्काल सहायता मिलेगी : प्रमुख/उप प्रमुख : प्रमुख जितेंद्र नाथ सिंह और उप प्रमुख स्वपन महतो ने बताया कि जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्हें तत्काल सहायता करने के मामले में अपने स्तर से विचार कर रहे हैं. वैसे जो भी क्षति हुई है सरकार इस मामले में क्या कर रही है. देखा जायेगा. आपदा राहत से लाभुकों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement