21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेली मार्केट से गांव के लोग लाभान्वित होंगे : रामचंद्र

विधायक ने किया बोड़ाम में डेली मार्केट का उदघाटन रविवार सुबह आठ बजे से लगने वाली विशेष हाट में भेड़, बकरी, मुर्गी, बतख आदि की बिक्री होगी. पटमदा : बोड़ाम सप्ताहिक हाट सेड में गुरुवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने डेली मार्केट का उदघाटन फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. सार्वजनिक वासंती दुर्गा पूजा […]

विधायक ने किया बोड़ाम में डेली मार्केट का उदघाटन

रविवार सुबह आठ बजे से लगने वाली विशेष हाट में भेड़, बकरी, मुर्गी, बतख आदि की बिक्री होगी.
पटमदा : बोड़ाम सप्ताहिक हाट सेड में गुरुवार को विधायक रामचंद्र सहिस ने डेली मार्केट का उदघाटन फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. सार्वजनिक वासंती दुर्गा पूजा कमेटी बोड़ाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि इस डेली मार्केट से 35-40 गांव के लोग लाभान्वित होंगे. डेली मार्केट में क्षेत्र के किसान द्वारा उपजाये गये हरी साग-सब्जियां व पालतू भेड़, बकरी, बतख, मुर्गी व मछलियों की भी बिक्री होगी. किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. रोजगार का साधन होगा. क्षेत्र के लोग अपने जरूरत मंद सामान खरीद पायेंगे.
डेली बाजार प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से एवं रविवार को सुबह आठ बजे से विशेष बाजार लगाये जायेंगे. जिसमें पालतु पशु-पक्षियों की भी बिक्री होगी. सहिस ने कहा कि इंदिरा आवास व डोभा निर्माण में बिचौलिया द्वारा पैसे मांगने पर शिकायत अवश्य करें. कार्यक्रम को स्वपन कुमार चटर्जी, चित्त मंडल, प्रफुल्ल षाड़ंगी, खेत्र मोहन, चित्तो गोप, दयामय बाउरी, विरेन मंडल ने भी संबोधित किया. विधायक श्री सहिस ने डेली बाजार में साग सब्जियों की खरीदारी भी की. इस मौके पर छुटुलाल सिंह, दशरथ महतो, निवारण प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें