महिलाएं करेंगी एनएच जाम
Advertisement
महिलाएं करेंगी एनएच जाम
महिलाएं करेंगी एनएच जाम शराब के खिलाफ अभियान. प्रशासन को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम महिलाओं ने कहा- शराब के कारण गांवों में अशांति का माहौल बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के गांवों में शराब बंदी अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर कालियाडिंगा गांव में बुधवार को कालियाडिंगा, जागधा और […]
शराब के खिलाफ अभियान. प्रशासन को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम
महिलाओं ने कहा- शराब के कारण गांवों में अशांति का माहौल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के गांवों में शराब बंदी अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर कालियाडिंगा गांव में बुधवार को कालियाडिंगा, जागधा और राजलाबांध की महिलाओं की एक बैठक प्रतिमा पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत को शराब मुक्त बनाने पर चर्चा की गयी. महिलाओं ने कहा कि गांवों में अवैध शराब भट्ठी संचालन होने की शिकायत एसडीओ एवं थाना प्रभारी से की गयी थी,
लेकिन प्रशासन द्वारा शराब बंदी की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी. महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण गांवों में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा अगर सात दिनों के अंदर अवैध शराब भट्ठियों को नहीं हटाया गया, तो महिलाएं 8वें दिन एनएच जाम करने पर बाध्य होंगी. इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. बैठक में उषा श्यामल, विचित्रा नायक, चुमकी गोप, झरना गोप, कल्याणी नायक, प्रमिला गोप, अमृता गोप समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement