गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा स्थित बेलाजुड़ी पंचायत मंडप परिसर में बुधवार को लोक शिक्षा अभियान के तहत तीन पंचायत दलदली, बेलाजुड़ी और बैंकों पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक बेलाजुड़ी की मुखिया स्नेहलता सिंह की अध्यक्षता में हुई.
Advertisement
सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा स्थित बेलाजुड़ी पंचायत मंडप परिसर में बुधवार को लोक शिक्षा अभियान के तहत तीन पंचायत दलदली, बेलाजुड़ी और बैंकों पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक बेलाजुड़ी की मुखिया स्नेहलता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकारी विद्यालयों में मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के विषय पर […]
बैठक में सरकारी विद्यालयों में मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा हुई. बैठक में लोक शिक्षा अभियान के बांसती प्रसाद सिंह, प्रभाकर महतो और खुदीराम महतो भी उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में मूल्य आधारित गुणवक्ता शिक्षा सुनिश्चित हो. सभी वर्ग के सरकारी कर्मचारी, पदाधिकारी, निर्वाचित जन प्रतिनिधि,
न्यायिक सेवा के सदस्यों एवं सरकारी पैसे के लाभार्थियों के बच्चे सरकारी प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में नामांकित करें. इससे सुनिश्चित होगा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है. वक्ताओं ने कहा कि इस पर एक दंडनीय कानून बनाया जाये, ताकि सभी वर्ग के बच्चे एक ही विद्यालय में पढ़ें एवं सभी वर्ग के लोग सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा कराये. बैठक में दलदली की मुखिया मिनोती टुडू, बेलाजुड़ी की मुखिया स्नेहलता सिंह और बैंकों पंचायत के मुखिया दुर्लभ बेसरा ने कहा कि लोक शिक्षा अभियान चलाकर पंचायतों में मूल्य आधारित गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. बैठक में पूर्व मुखिया मुखिया भागीरथ सिंह, वंदना मुर्मू, लखी टुडू, संजू कैवर्त, ललिता मार्डी, विकास महतो, राज किशोर धीवर, दुखू टुडू, वरमू राम मुर्मू, बांसती सिंह, देवेन महतो उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रभाकर महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मिनोती टुडू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement