21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता चंदन और प्रकाश पर प्राथमिकी

संवेदक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का मामला दारीसाई में 40 लाख की योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर भाजपा नेताओं ने मचाया था हंगामा मंुशी और कर्मियों के साथ की गयी थी मारपीट,संवेदक ने कराया मामला दर्ज गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में 40 लाख की योजना पर काम कर रहे […]

संवेदक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का मामला

दारीसाई में 40 लाख की योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर भाजपा नेताओं ने मचाया था हंगामा
मंुशी और कर्मियों के साथ की गयी थी मारपीट,संवेदक ने कराया मामला दर्ज
गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में 40 लाख की योजना पर काम कर रहे साईं कंस्ट्रकशन नामक ठेका कंपनी के मैनेजर कृष्ण कुमार ने भाजपा नेता चंदन गिरी और प्रकाश महतो समेत तीन-चार अन्य भाजपाइयों पर कार्य स्थल पर आकर रंगदारी मांगने, मुंशी-कर्मियों के साथ मारपीट करने और गाली-ग्लौज करने का आरोप लगाते हुए गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे भाजपा गालूडीह मंडल कमेटी में हड़कंप है. आठ मई को भाजपाइयों ने कार्य स्थल पर हंगामा मचाया था और मुंशी-कर्मियों से मारपीट करते हुए काम बंद करा दिया था.
ग्रामीण चिकित्सक से पांच लाख रंगदारी मांगी
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के गुड़ाबांदा निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ श्याम मंडल से किसी अज्ञात ने मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी दी गयी है. डॉ मंडल ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि डॉ मंडल ने शिकायत की है. मामले की छानबीन हो रही है.
क्या है मामला
दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र परिसर में साईं कंस्ट्रक्शन द्वारा 40 लाख की लागत से तालाब निर्माण, जमीन समतलीकरण और डीप बोरिंग का काम किया जा रहा है. इस योजना में संवेदक द्वारा सूचना पट्ट नहीं लगाने और कार्य घटिया करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने सात मई को कार्य स्थल पर विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया था और सूचना पट्ट लगाये बिना काम शुरू नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद संवेदक ने दूसरे दिन आठ मई को पुन: काम शुरू कर दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता कार्य स्थल पर पहुंचे और मुंशी, कर्मचारी के साथ मारपीट की और दोबारा काम बंद करा दिया. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची थी. संवेदक ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी. ठेका कंपनी के मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें