ब्लॉक ऑफिस में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों पुरुष और महिलाओं को होती है परेशानी
Advertisement
डुमरिया: ब्लॉक ऑफिस में नहीं है सार्वजनिक शौचालय
ब्लॉक ऑफिस में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों पुरुष और महिलाओं को होती है परेशानी लोग खुले में शौच तथा मूत्र त्याग करने के लिए मजबूर हैं डुमरिया : विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों खुले में शौच से मुक्त पंचायत और गांव बनाने को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
लोग खुले में शौच तथा मूत्र त्याग करने के लिए मजबूर हैं
डुमरिया : विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों खुले में शौच से मुक्त पंचायत और गांव बनाने को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान उफान पर है. मगर विडंबना है डुमरिया प्रखंड कार्यालय परिसर की, जहां एक भी सार्वजनिन शौचालय नहीं है. अलबत्ता, कार्यालय में पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए बेहतर शौचालय है. लिहाजा, हर रोज यहां आने वाले सैकड़ों पुरूष और महिलाएं खुले में शौच करने और मूत्र त्याग करने के लिए बाध्य हैं. पुरूष तो कार्यालय के पीछे दीवार पर मूत्र त्याग कर लेते हैं. मगर महिलाओं को भारी परेशानी होती है.
यह एक अनोखा प्रखंड कार्यालय है. क्योंकि यह कार्यालय मुसाबनी प्रखंड की जमीन पर अवस्थित है. विकास तथा अन्य जनहित के मामलों को लेकर यहां ग्रामीणों की भीड़ लगती है. मगर यहां न तो शौचालय की व्यवस्था है और उचित पेयजल की. यहां आने वाले ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के पीछे खुले में शौच करने जाते हैं. परिसर में दो चापानल हैं. एक तो कई साल से खराब है. दूसरे चापानल से काफी कम पानी गिरता है. यहां सात कर्मचारी अपने परिवार के साथ रहते हैं. इन्हें पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बाल विकास कार्यालय में भी सिर्फ कार्यालय के अंदर शौचालय है. सार्वजनिन शौचालय नहीं है. यहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement