गंधनिया. बंद रहता है पीएचसी, ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
दो में एक डॉक्टर रहते हैं गायब
गंधनिया. बंद रहता है पीएचसी, ग्रामीणों में आक्रोश सोमवार को गंधनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका रहा, लौट गये अनेक मरीज घाटशिला : प्रखंड के साठ मौजा वाले दामपाड़ा क्षेत्र स्थित गंधनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता है. यहां पदस्थापित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते. दूर-दराज से आये मरीजों को लौट […]
सोमवार को गंधनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका रहा, लौट गये अनेक मरीज
घाटशिला : प्रखंड के साठ मौजा वाले दामपाड़ा क्षेत्र स्थित गंधनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता है. यहां पदस्थापित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते. दूर-दराज से आये मरीजों को लौट जाना पड़ता है. सोमवार को केंद्र में ताला लटका रहा. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि आज कोई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं आया. इलाज के लिए दूर-दराज के गांवों से आये अनेक मरीज निराश होकर लौट गये. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है.
चिकित्सकों की है कमी : डॉ शंकर
इस मसले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने बताया कि उक्त पीएचसी में वे और डॉ जय भादुड़ी पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि डॉ जय भादुड़ी का दो साल से अतापता नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वहां जाते हैं. शेष दिन अस्पताल बंद रहता है. उन्होंने कहा कि यहां चिकित्सकों की कमी है. इसके कारण गंधनिया स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने में कठिनाई हो रही है.
मुखिया माही हांसदा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक बहाली के लिए कई बार मांग की गयी, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया. सरकारी चिकित्सा व्यवस्था लचर रहने के कारण मरीज निजी चिकित्सकों से इलाज कराने के लिए बाध्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement