गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की एनएच 33 खड़िया कॉलोनी से उलदा बराज मुख्य सड़क तक राज्य संपोषित योजना के तहत 4.70 करोड़ की लागत से स्वीकृत 7.395 किमी सड़क का बुधवार को विधायक लक्ष्मण टुडू ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. ग्राम प्रधान खीरोद दास ने पूजा की. सड़क बनने से बिरहीगोड़ा, निश्चितपुर, देवली, कोड़ासाई, उलदा, बराज कॉलोनी को लाभ होगा. संवेदक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर होगी.
सड़क पीसीसी और कालीकरण होगी. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी हुई. सड़क बनने से बड़ाकुर्शी और उलदा पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, बड़ाकुर्शी की मुखिया राधिका सिंह सरदार, उलदा की मुखिया सुमित्रा हेंब्रम, भाजपा नेता हाराधन सिंह, राजाराम महतो, श्रुति देवगम, चंदन गिरी, विदेश मुखर्जी, अमर दीप शर्मा, संजय तिवारी, एमएल राव, राजेश साह, मुचीराम गिरी, जतन गिरी, छुटू भकत, राम भकत, झामुमो नेता दुर्गा मुर्मू और ग्रामीण उपस्थित थे.