28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग सेंटर : 100 एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण

गालूडीह/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के श्वासपुर में करीब 100 एकड़ जमीन में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनेगा. इसका काम भी शुरू हो चुका है. करीब दो सौ करोड़ का प्रोजेक्ट है. अभी चहारदीवारी दी जा रही है. वहीं घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित एवं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का […]

गालूडीह/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के श्वासपुर में करीब 100 एकड़ जमीन में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनेगा. इसका काम भी शुरू हो चुका है. करीब दो सौ करोड़ का प्रोजेक्ट है. अभी चहारदीवारी दी जा रही है. वहीं घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित एवं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का निर्माण होगा. इसके लिए 165 एकड़ भूमि चयनित की गयी है. अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है.

श्वासपुर में जहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बन रहा हैं. वहां की जमीन अधिकतर परती थी. मकान इसके जद में नहीं आये हैं, जबकि बड़ापहाड़ में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के लिए चयनित जमीन के जद में कई घर और मकान आयेंगे. यहां आबादी बसी है. हालांकि शुरुआत दौर पर जब जमीन चयन हुआ था, मापी की जा रही थी तो दोनों गांवों के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. ग्रामीणों का कहना है कि घर नहीं उजाड़ा जाय. अगर घर टूटता है
तो हमें कहीं बसाया जाय. दोनों गांव के अधिकांश लोग किसान और पशुपालक हैं.खेती से परिवार चलता है. दोनों गांव सुवर्णरेखा नदी के तट पर है. नदी के पानी से खेती की जाती है. शुरुआती दौर पर घाटशिला के एसडीओ, सीओ आदि भी पहुंचे थे. ग्रामीणों को भरोसा दिया था किसी का घर नहीं उजड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें