काड़ाडुबा में घुसा आठ हाथियों का दल, दहशत
Advertisement
घटना में तीन लाख का नुकसान
काड़ाडुबा में घुसा आठ हाथियों का दल, दहशत घाटशिला : सीमावर्ती बंगाल के रास्ते घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत में 8 हाथियों(सात हाथी व एक बच्चा) का दल बुधवार की सुबह प्रवेश किया. हाथियों का दल भदुआ पंचायत के चेकाम और माकुली जंगल में शरण लिये हुए है. यह जानकारी भदुआ पंचायत के जामबाद गांव […]
घाटशिला : सीमावर्ती बंगाल के रास्ते घाटशिला प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत में 8 हाथियों(सात हाथी व एक बच्चा) का दल बुधवार की सुबह प्रवेश किया. हाथियों का दल भदुआ पंचायत के चेकाम और माकुली जंगल में शरण लिये हुए है. यह जानकारी भदुआ पंचायत के जामबाद गांव के काली पदो मानकी ने दी है.
श्री मानकी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को लगभग 8 हाथियों का दल कानीमाहुली होते हुए भदुआ पंचायत के चेकाम और माकुली जंगल पहुंचा. ग्रामीण हाथियों के जंगल में शरण लेने से चिंतित हैं, क्योंकि पहाड़ों के नीचे जितने झरने हैं, उनमें पानी नहीं है. इससे रात में हाथियों का दल गांव में पहुंच सकता है.
घाटशिला के वनपाल पवन सिंह ने बताया कि हाथियों के दल का वन क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना है. हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात वन सुरक्षा समिति और ग्रामीणों को दी गयी है. ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग हाथियों के विषय में जानकारी ले रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement