घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत में 14 वें वित्त आयोग की राशि नहीं आने के कारण खराब चापाकलों की मरम्मत का काम ठप है. पंचायत की मुखिया माही हांसदा और उप मुखिया सुधांशु भकत ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी पंचायत में 14 वें वित्त आयोग की राशि आयी है, लेकिन काड़ाडुबा में अभी तक राशि नहीं आयी है. मुखिया ने कहा कि इस मामले में प्रभारी बीडीओ से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत हुई है.
वहीं काड़ाडुबा पंचायत में चापाकल मरम्मत व नये पाइप लगाने के लिए जल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को लिखित दिया गया है. जल एवं स्वच्छता के कनीय अभियंता पीके माझी ने आश्वासन दिया है कि विभाग की ओर से नयी पाइप उपलब्ध कराया गया है. बहुत जल्द खराब चापाकलों की मरम्मत शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि चापानल मरम्मत नहीं होने से आम जनता भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान है.