बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के कुशमी गांव की 27 वर्षीय पिंकी सीट ने शनिवार की दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. गालूडीह निवासी मृतका की मां निर्मला सीट ने थाने में दामाद, मनोरथ सीट, शांति सीट और कल्पना सीट पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. निर्मला सीट के बयान पर थाना में कांड संख्या 16/16 भादवि की धारा 34 व 304 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मां के अनुसार पिंकी सीट ने अपने घर में जहर खा लिया था. उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निर्मला सीट के मुताबिक उनकी पुत्री को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर पिंकी ने आत्महत्या की.