चांडिल : विजया दशमी के अवसर पर कलश विसर्जन के साथ ही शनिवार को चैती नवरात्र संपन्न हो गया. चौका में सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी के अलावा चांडिल, ईचागढ़, सोडो, जांता, डोबो, कोकेबेड़ा समेत अन्य स्थानों में बासंती दुर्गोत्सव में कलश विसर्जन किया गया.
कलश विसर्जन के पूर्व अपराजिता पूजा में भी अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अपराजिता पूजा के बाद महिलाओं ने माता को आलता सिंदुर पहनाया. इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदुर लगाकर महिलाओं ने माता से पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली की कामना की.